मथुरा में यमुना नदी में रेती खनन रुकने का नाम नही ले रहा, लगातार नदी की रेती को खनन कर निकला जा रहा है, खनन की शिकायत मिलने पर जब मल्टी न्यूज की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगो ने बताया कि सुबह 3 बजे से दर्जनों ट्रेक्टर ट्रक ट्रोला खनन करते है
और 9 बजे तक काम बंद कर देते है, और उन्होंने मौके पर इसके प्रमाण भी दिखाए,लगभग 2 से 3 किलोमीटर तक जम कर खनन किया जा रहा है, खनन माफियाओं ने उन पेड़ पौधों को भी नही बख्शा जिन्हे यमुना मिशन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से लगाए थे, उन वृक्षों को गिराने के लिए उनकी जड़ों के पास खनन कर उन्हें कमजोर किया जा रहा है, सवाल इस बात का है कि हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट और एन जी टी के स्पष्ट रोक के बाद भी नदी में ये खनन किस की शह पर जारी है, क्या जिला पुलिस प्रशासन और निगम इस सब से अंजान है, अगर हां तो ये बड़ी हैरत की बात है,और अगर अंजान नही तो ये फिर किस की शह पर हो रहा है,ये जानना क्या ज़रूरी नही,मल्टी न्यूज की एकलुसिव इस रिपोर्ट में देख सकते है जयसिंह पुरा यमुना खादर की ताजा तस्वीरो को