होली का त्योहार पूरे देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शाम से होली पर्व की शुरुआत हो जाती है। सबसे पहले शाम के समय होलिका दहन किया जाता है और अगले दिन सुबह के समय रंग वाली होली धूमधाम से खेली जाती है। चलिए बताते हैं आपको की राशि अनुसार कौन से रंग से खेले होली.
Holi festival is celebrated with great enthusiasm all over the country. Every year Holi festival starts from the evening of full moon date of Shukla Paksha of Phalgun month. First of all, Holika Dahan is done in the evening and the next day in the morning, colorful Holi is played with pomp. Let us tell you with which color Holi should be played according to your zodiac sign.
#Holi2023 #Holi #Rashifal