On the occasion of Rakshabandhan, If you want to bring Good Luck to your brother must follow the Astro Tips. As per Astrological Information, Sisters should tie Different colour of Rakhis to their brother's hand based on their Zodiac Sign.
रक्षाबंधन के पवित्र मौके पर आप अपने भाई के लिए सौभाग्य का कारण बन सकती हैं । अगर आप अपने भाई की राशि के मुताबिक उन्हें राखी बांधे तो.. दरअसल, राशि के मुताबिक अलग अलग रंग की राखी से भाग्य पर अच्छा और बुरा दोनों असर पड़ता है । ऐसे में राखी के रंग से ही आप बेहतर भविष्य को बुलावा दे सकती हैं । तो इस वीडियो में बताएं गए नियमों का पालन कर आप बना दें इस रक्षाबंधन को भाई के लिए बेहद खास ।
#Rakshabandhan2019 #Rakhicolour #Zodiacsign