Lord Shiva's Abhishek is very important during Mahashivaratri vrat. It is believed that the puja of Lord Shiva is not complete without anointed/Abhishek. Rudrabhishek is considered to bring virtue and removing all the faults. It is believed that if Rudrabhishek is done according to your zodiac sign, then it has more benefits. Watch this video to know according to your zodiac sign, what should abhishek or anointing to lord shiva.
महाशिवरात्रि में भगवान शिव के अभिषेक का बड़ा ही महत्व है । माना जाता है भगवान शिव की पूजा तब तक पूरी नहीं होती, जब तक उनका अभिषेक न किया जाऐं । रुद्राभिषेक तमाम दोष दूर करने के साथ ही पुण्य दिलाने वाला माना जाता है। मान्यता है कि अगर रुद्राभिषेक अपनी राशि के अनुसार किया जाए तो इसके ज्यादा फायदे मिलते हैं। आइए जानते है आप अपने राशि अनुसार किस चीज से भगवान का अभिषेक करें ।