Ganesh Chaturthi Festival is celebrated in India with great rejoice. People pray to please Lord Ganesh. But do you know that there are different ways as per your zodiac signs to can get blessings from Lord Ganesh and get rid of all your problems. Know here how to celebrate Ganesh Chaturthi according to your zodiac signs. Watch the video here.
गणेश चतुर्थी का महोत्सव भारत में बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस लोग भगवान गणेश को खुश करने के लिए पूजा करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपनी राशि के अनुसार भी पूजा और उपाय करके भगवान गणेश की अपार कृपा पा सकते है और सभी समस्याओं को दूर कर सकते है. आइए जानें कि कैसे करें राशि के अनुसार गणेश चतुर्थी की पूजा.