On 22 August, the festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated with pomp. Every year this festival is celebrated on the Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapad month in the joy of birth of Lord Ganesha and worship him with reverence for next 10 days. The festival of Ganesh Chaturthi has special significance in Hinduism. It is believed that on Ganesh Chaturthi, the devotees come to the house of their devotees and take all their deeds. In such a situation, we are going to tell you some such special mantras today, which will make all your bad works and you will get rid of every suffering. Watch the Video of Ganesh Chaturthi Mantra.
22 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल ये त्योहार भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की जन्म की खुशी में मनाया जाता है और अगले 10 दिनों तक श्रद्धा भाव से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. गणेश चतुर्थी के पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है. मान्यता है कि गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता पर अपने भक्तों के घर आते है और उनके सारे विध्न हर लेते हैं. ऐसे में हम आपको आज ऐसे कुछ खास मंत्र बताने वाले हैं जिनसे आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे और हर कष्ट से मुक्चि मिल जाएगा. वीडियो में जानें गणेश चतुर्थी मंत्र ।
#GaneshChaturthi2020 #GaneshChaturthiMantra #GaneshChaturthiPujaMantra