(Tripura Election Result 2023) (Meghalaya Election Result 2023) (Nagaland Election Result 2023) त्रिपुरा (Tripura), नागालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। तीनों ही राज्यों में लेफ्ट (Left) और कांग्रेस (Congress) की हालत पलती है। जबकि त्रिपुरा और नगालैंड में NDA ने वापसी की है, जबकि मेघालय में भी वो सरकार का गठन करने की स्थिति में है। ये चुनाव खास तौर से कांग्रेस के लिए इफेक्ट-टेस्ट कहा जा रहा था। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) (Congress Bharat Jodo Yatra) खत्म होने के बाद ये पहले चुनाव थे, जो पूर्वोत्तर के इन तीन राज्यों में संपन्न हुए हैं। ऐसे में सबकी नज़रें इन चुनावों पर टिकी हुई थीं, लोग देखना चाह रहे थे, कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा के मार्फत जो लहर पैदा करने की कोशिश की गई थी, उसका कितना असर भारत के पूर्वोत्तर में स्थिति इन राज्यों तक पहुंचा है। यहां से बेशक से राहुल गांधी की यात्रा नहीं निलकी थी, लेकिन उस दौरान तीनों राज्यों में प्रदेश कांग्रेस को भारत जोड़ो का अलख जगाते ज़रूर देखा गया था। लेकिन अब तीनों राज्यों में जो चुनावी नतीजे निकल कर आए हैं, वो कांग्रेस और लेफ्ट को फील गुड या संतोषजनक कहने लायक आंकड़े भी जमा नहीं कर पाए।
Assembly Elections, Election Result, Tripura, Nagaland, Meghalaya,Tripura Election Result 2023, Meghalaya Election Result 2023, Nagaland Election Result 2023, ECI, Tripura Nagaland Meghalaya Election Result, PM Modi, PM Narendra Modi, BJP, Congress, Tripura Election 2023, Meghalaya Election 2023, Nagaland Election 2023, त्रिपुरा चुनाव परिणाम 2023, मेघालय चुनाव परिणाम 2023,oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#TripuraElectionResult2023 #MeghalayaElectionResult2023 #NagalandElectionResult2023 #ECI #TripuraNagalandMeghalayaElectionResult #PMModi #PMNarendraModi #BJP #Congress #RahulGandhi #BharatJodoYatra #TripuraElection2023 #MeghalayaElection2023 #NagalandElection2023 #AssemblyElections #ElectionResult #Tripura #Nagaland #Meghalaya #oneindiahindi