महाराष्ट्र में अभी चुनाव की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन वहां से एक बड़ी सियासी खबर सामने आई है. निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न सौंप दिया. निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर उद्धव गुट की तरह से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
#shivsena #uddhavthackeray #eknathshinde #maharashtra #mumbai #bjp #india #electioncommission #supremecourt #balasahebthackeray #hwnews