बिहार की धरती से आज CM नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने PM मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ हुंकार भर दी है। अब नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को ललकारना शुरू कर दिया है। पटना में CPI (ML) के 11वें जनरल कन्वेंशन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को भी निर्णय लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए और विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए। अगर कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो 2024 (Lok sabha election 2024) में बीजेपी (BJP) 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जाएगी। इस मंच पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid I love you) ने भी नीतीश की बातों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी जो आप सोचते हैं। वो हम यानी कांग्रेस (Congress leader Salman Khurshid) भी सोच रही है। बस बात इतनी सी है कि पहले आई लव यू कौन कहेगा।
Bihar CM Nitish kumar, Nitish kumar congress, PM Narendra Modi, Tejashwi Yadav, CPI (ML) 11th Party Congress, Lok sabha election 2024, BJP Lok sabha election 2024, salman khurshid I love you, maharashtra political crisis, Uddhav Thackeray, Shiv Sena, CM Eknath Shinde, Balasaheb Thackeray, devendra fadnavis, sanjay raut, adani hindenburg, George Soros, mahashivratri 2023, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Nitishkumar #UddhavThackeray #EknathShinde