On February 16, 2023, the fast of Vijaya Ekadashi of Falgun month will be observed. According to the Padma Purana and Skanda Purana, it is said that when a person is surrounded by enemies, victory can be ensured by fasting on Vijaya Ekadashi. gets washed away and good deeds increase. Let's tell what is the story of Vijaya Ekadashi fast.
16 फरवरी 2023 को फाल्गुन माह की विजया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. पद्म पुराण और स्कंद पुराण के अनुसार कहा जाता है कि जब जातक दुश्मनों से घिरा हो तब विपरीत परिस्थिति में भी विजया एकादशी के व्रत से जीत सुनिश्चित की जा सकती है.मान्यता है कि विजया एकादशी के दिन व्रत कथा के श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और शुभ कर्मों में वृद्धि होती है. चलिए बताते है विजया एकादशी व्रत की कथा क्या है.
#VijayaEkadashi2023 #VijayaEkadashiKatha