सांबा नगर परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में भाजपा एकबार फिर सफल रही है। भाजपा ने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया है। सांबा में कुल 17 पार्षद हैं। फ्लोर टेस्ट में भाजपा को 11 पार्षदों ने समर्थन दिया है, जबकि छह पार्षद उनके विपक्ष में रहे। इस तरह 11 पार्षदों के समर्थन के साथ पवन कोहली नगर परिषद के अध्यक्ष बने रहेंगे।