कियारा ने शादी के लहंगे के साथ हीरों और पन्ना रत्न से जड़ा हार पहना था. वहीं मुंबई में हुए रिसेप्शन में कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया एक अनोखा फिशटेल गाउन पहना था. उनके आउटफिट में क्रीम-टोन्ड सिल्क टॉप के साथ लॉन्ग ब्लैक वेलवेट स्कर्ट थी. उन्होंने गले में एमराल्ड यानी पन्ना और डायमंड नेकपीस पहना था, जिससे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. कियारा ने जो अपनी शादी और रिसेप्शन में पन्ना हार पहना था. वीडियो में जानते है की कियारा आडवाणी ने शादी रिसेप्शन पर क्यों पहना पन्ना डायमंड हार, वजह आई सामने ?
Kiara advani and Siddharth Malhotra's look from their Wedding and Reception Days are out now and everyone is gushing over the outfit they wore. Kiara Is seen wearing Emerald and Diamond Jewellery. Watch the video to know the benefits of Emerald Diamond Jewellery and what it signifies ??
#kiaraadvaniemeralddiamondjewellery