भगवान शिव को सबसे ज्यादा प्रिय बेल पत्र है जिसे संस्कृत में बिल्वपत्र भी कहा जाता है. भगवान शिव को बेल पत्र अर्पित करने से उन्हें शीतलता प्राप्त होती है. सनातन धर्म में प्रकृति (Nature) के प्रति कृतज्ञता और स्नेह की भावना सर्वोपरि है. इसलिए शास्त्रों में फूल पत्तियों को तोड़ने के कुछ नियम उल्लेखित हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे महादेव को बेलपत्र अर्पित करने का सही तरीका और जाने शिव को बेलपत्र अर्पित करने के लाभ
The most beloved of Lord Shiva is Bel Patra, which is also called Bilvapatra in Sanskrit. By offering bel patra to Lord Shiva, he gets coolness. The feeling of gratitude and affection towards nature is paramount in Sanatan Dharma. That's why some rules for plucking flowers and leaves are mentioned in the scriptures. In such a situation, we will tell you the right way to offer belpatra to Mahadev and know the benefits of offering belpatra to Shiva.
#Mahadev #Lordshiv #Belpatra