Mahashivratri 2021: The Chaturdashi date of the month of Phalgun is celebrated as the festival of Mahashivratri . Lord Shiva is worshiped on this day. This year, the festival of Mahashivaratri will be celebrated on 11 March 2021. According to the belief, worshiping Lord Shiva methodically on this day gives immense grace and every wish is fulfilled. It is believed that it is very easy to please Lord Shiva. Lord Shiva likes Belpatra a lot. Lord Shiva gets delighted only by offering belapatra. But it is very important for you to keep some things in mind while offering the bellpaper. In such a situation, if you are also going to offer Belpatra (Belpatra) to Lord Shiva on Mahashivaratri, then you should take special care of how you should offer Belpatra to Lord Shiva. Know Mahashivratri ke din shivling par belpatra chadhane ka sahi tarika.
Mahashivratri 2021: फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व मानाया जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 11 मार्च 2021 को मनाया जाएगा. मान्यता के मुताबिक, इस दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से अपार कृपा मिलती है और हर मनोकामना पूरी होती है. माना जाता है कि भगवान शिव (Lord Shiva) को प्रसन्न करना काफी आसान होता है. भगवान शिव को बेलपत्र काफी पसंद है. बेलपत्र चढ़ाने मात्र से ही भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन बेलपत्र चढ़ाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में अगर आप भी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को बेलपत्र (belpatra) चढ़ाने जा रहे हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि भगवान शिव को बेलपत्र किस तरह चढ़ाना चाहिए. जानें महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का सही तरीका ।
#Mahashivratri2021 #ShivlingBelpatra