Supva University Girl student Died In Road Accident In RohtaK|सुपवा के छात्रों की कार पलटी,1 की मौत

Amar Ujala 2023-02-11

Views 143

#Rohtak #Supva #RoadAccident
रोहतक में पंडित लक्ष्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ प्रफोर्मिंग एंड विजवल आर्ट्स (सुपवा) के छात्रों की कार शुक्रवार रात डेढ़ बजे सनसिटी में संतुलन बिगड़ने से पलट गई। हादसे में एक्टिंग डिपार्टमेंट द्वितीय वर्ष की छात्रा स्मृति पांडे की मौत हो गई, जो दिल्ली की रहने वाली है। जबकि छात्र रोहतक निवासी लक्ष्य व दिल्ली निवासी एनोस की हालत गंभीर है। उन्हें पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS