#Jind #Accident #Flyover #CarFell #Died
Jind में देर रात Bypass के Flyover पुल से एक Car नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार एक Youth Died हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के राहगीरों ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।