#Ambala #Farmers #Clash
अंबाला शामली एक्सप्रेस-वे को लेकर बुधवार को गांव कोडवा में किसानों और प्रशासन के बीच टकराव हो गया। किसान यहां जमीन अधिग्रहण के खिलाफ पिछले लंबे समय से धरना दे रहे हैं। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर एक्सप्रेस वे को लेकर कार्य कराने पहुंचे। यहां पर किसान पहले से ही धरने पर बैठे थे। जैसे ही एनएचएआई द्वारा जेसीबी मशीन से जमीन पर खुदाई शुरू की गई वैसे ही भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के कई किसान नेता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।