पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला। सिंधिया को लेकर दिए गए कमलनाथ के बयान पर बिसेन ने कहा कि- कमलनाथ जी कहते हैं सिंधिया जी बिक गए लेकिन सिंधिया जी को कोई नहीं खरीद सकता। उन्होंने कहा कि- कमलनाथ अपना घर (पार्टी) नहीं संभाल पाए। उन्होंने सिर्फ छिंदवाड़ा की सड़कें बनाई, छिंदवाड़ा की सड़कें बनाना विकास नहीं है।