कमलनाथ के बयान से आहत इमरती देवी बोली, कमलनाथ पर FIR हो नहीं तो अपनी जान दे दूंगी

Bulletin 2020-10-20

Views 44

एमपी की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर दिए एक बयान से मचे सियासी घमासान में कमलनाथ बैकफुट पर आते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, मैं अपने बयान पर खेत जता रहा हूं, लेकिन कमलनाथ अब भी इस बात पर अभी भी अड़े हुए हैं कि उनके बयान में कुछ गलत नहीं था। ईधर मंत्री इमरती देवी ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि वे यही बता दें कि आइटम होता क्या है? वे एक हरिजन महिला की इज्जत करना तक नहीं जानते। अभी नौदेवी चल रही हैं। वो बंगाली आदमी हैं। वो मुख्यमंत्री के पद से हट गए तो पागल हो गए। वो सरकार तो क्या, एक विधायक तक नहीं जिता सकते। कमलनाथ और अजय सिंह राहुल भैया पर एफआईआर या हरिजन एक्ट दर्ज नहीं हुआ तो अपनी जान दे दूंगी। मैं कार्रवाई के लिए धरने पर बैठूंगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS