एमपी की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी पर दिए एक बयान से मचे सियासी घमासान में कमलनाथ बैकफुट पर आते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब महिलाओं का सम्मान होना चाहिए, मैं अपने बयान पर खेत जता रहा हूं, लेकिन कमलनाथ अब भी इस बात पर अभी भी अड़े हुए हैं कि उनके बयान में कुछ गलत नहीं था। ईधर मंत्री इमरती देवी ने सोमवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि वे यही बता दें कि आइटम होता क्या है? वे एक हरिजन महिला की इज्जत करना तक नहीं जानते। अभी नौदेवी चल रही हैं। वो बंगाली आदमी हैं। वो मुख्यमंत्री के पद से हट गए तो पागल हो गए। वो सरकार तो क्या, एक विधायक तक नहीं जिता सकते। कमलनाथ और अजय सिंह राहुल भैया पर एफआईआर या हरिजन एक्ट दर्ज नहीं हुआ तो अपनी जान दे दूंगी। मैं कार्रवाई के लिए धरने पर बैठूंगी।