#Sirsa #RoadAccident #SixVehiclesCollided
सिरसा के रानियां में धुंध की वजह से 6 वाहनों की आपस में टकर हुई। जिनमें दो निजी स्कूलों की बसें भी शामिल है।आज क्षेत्र में सुबह गहरी धुंध छाई हुई थी जिस कारण सिरसा के एक निजी स्कूल की बस और एक प्राइवेट बस में टक्कर हो गई। उनके पीछे ही 2 कारें एक अन्य प्राइवेट स्कूल की बस व एक मोटरसाइकिल टकरा गई।इस हादसे में एक स्कूल वाहन के चालक को गंभीर चोटें लगी है लेकिन स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित है और जानी नुकसान का भी बचाव हो गया।