#RamRahim #DeraSachaSauda #SalabatpurDera
पंजाब के बठिंडा में 29 जनवरी को होने वाले राम रहीम के सत्संग पर सियासी घमासान मच गया है। राम रहीम के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने मोर्चा खोला दिया। कमेटी ने हस्ताक्षर मुहिम शुरू की है। वहीं इस बीच पूर्व शिक्षा मंत्री और शिअद के सीनियर नेता डॉ दलजीत चीमा ने सरकारों पर निशाना साधा। डॉ दलजीत चीमा ने कहा कि पंजाब में अमन शांति का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।