#DeraSachaSauda #Ramrahim #ramrahimparole
डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम की पैरोल का करीब एक हफ्ता बचा है। इस वजह से राम रहीम का ज्यादातर वक्त डेरा प्रेमियों से सवाल-जवाब में बीत रहा है। हालांकि जेल के बारे में पूछे सवाल पर राम रहीम थोड़ा असहज हो गया। ऑनलाइन सत्संग में एक प्रेमी ने सुनारिया जेल में सब्जी उगाने के बारे में पूछ लिया। डेरा प्रेमी ने पूछा कि सुनारिया जेल में आप खेती करते हो।