प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आधारित और गुजरात दंगों (Gujarat Riots) को लेकर बनी बीबीसी (BBC) की डॉक्यूमेंट्री (Documentary)The Modi Question को भारत (India) में बैन कर दिया गया है...वजह है बताई गई है पीएम मोदी के खिलाफ प्रोपेगेंडा...बैन के बावजूद डॉक्यूमेंट्री को दिखाने के लिए जवाहरलाल नेहरू यूनीवर्सिटी (JNU) में स्टूडेंट यूनियन (Student Union) ने प्लान बनाया था...लेकिन इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग (Documentary Screening) के दौरान ही कैंपस (JNU Campus) में बवाल हो गया...पहले तो स्क्रीनिंग से पहले कैंपस की बिजली चली गई...जिस पर भी छात्र नहीं माने और अपने अपने लैपटॉप और फोन पर इस डॉक्यूमेंट्री को देखने लगे...जिसके बाद कथित तौर पर छात्रों के एक और ग्रुप ने डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया...
JNU, JNU news, BBC documentary, PM modi, BBC documentary PM modi, India The Modi Question, India The Modi Question second part, India The Modi Question link, India The Modi Question free link, Gujarat Riots, India, BJP, Cogress,
PM Modi BBC documentary jnu, PM Modi BBC documentary jnu screening, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी ,stone pelting, BBC की डॉक्यूमेंट्री ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news, वन इंडिया हिंदी न्यूज
#BBCDocumentary
#JNU
#TheModiQuestion