#Punjab #Lottery #fivecrores
पंजाब के डेरा बस्सी के नजदीक गांव त्रिवेदी कैंप में एक 88 साल के महंत द्वारका दास की 5 करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। लोहड़ी बंपर का पहला इनाम उन्हें मिला है। लॉटरी निकलने की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार में खुशी का माहौल है और लड्डू बांटे जा रहे हैं। बुजुर्ग ने अपने पोते को पैसे देकर जीरकपुर से लोहड़ी बंपर का टिकट खरीदवाया था। बुजुर्ग द्वारका दास अपनी टिकट की जीती हुई राशि को दोनों बेटे मुकेश और नरिंदर के अलावा अपने मंदिर पर भी खर्च करना चाहते हैं।