#Punjab #Firozpur #Lottery
'ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ कर देता है' ये कहावत हम सभी ने सुनी ही होगी। जिसका आसान भाषा में यहीं मतलब होता है कि भगवान जब भी किसी को कुछ देता है, तो उससे उसकी किस्मत पूरी तरह बदल जाती है। ऐसा ही एक मामला Punjab के Firozpur में देखने को मिला। जहां एक पुलिसवाले की 6 Rupay में किस्मत बदल गई। Kuldeep Singh नामक इस कांस्टेबल ने 6 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा था जिस पर उसका 1 करोड़ रुपए का इनाम निकल आया।