kalanwali Firing |Sirsa Gangwar|कालांवाली फायरिंग केस में Jagga Takhtmal ने ली गैंगवार की जिम्मेदारी

Amar Ujala 2023-01-17

Views 203

#Sirsa #kalanwali #Gangwar
सिरसा के कालांवाली में हुई गैंगवार में मारे गए दीपक और बीरेंद्र के शवों का पोस्टमार्टम प्रकिया शुरु हो गई है। पोस्टमार्टम के चलते अस्पताल में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए।वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की है। वारदात के बाद आरोपी पंजाब और राजस्थान की ओर फरार हो गए। ऐसे में सिरसा पुलिस ने अपनी टीमें दोनों राज्यों में भेज दी है। दोनाें राज्यों की पुलिस से इनपुट जुटाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS