कल्पना चावला... भारत की वो बेटी जिसने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया... तारीख थी 16 जनवरी... यानी आज ही का दिन... और साल था 2003... ये कल्पना का दूसरा और आखिरी मिशन था... भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला फिर कभी लौटकर नहीं आ सकीं... वापस आई तो सिर्फ उनकी दुनिया से जाने की खबर...