बोल्ड किस्म के किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय मल्लिका शेरावत गंभीर रोल निभाना चाहती हैं। उनकी चाहत है कि अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के बायोपिक में कल्पना की भूमिका निभाएं।
एक इंटरव्यू में मल्लिका ने कहा 'एक भारतीय महिला के रूप में कल्पना मुझे प्रेरित करती हैं। उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया। उन्होंने वो किया जो चाहा और यह अपने आप में महानता है। बाकी कुछ मायने नहीं रखता।'
उम्मीद है कि कोई निर्माता मल्लिका की ख्वाहिश को पूरा करेगा।