Varanasi Ganga Snan : आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है। वाराणसी के घाटों पर आज भोर के तीन बजे से ही लोग स्नान के लिए जुटे। वाराणसी और दूर इलाकों से आए श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाई। भोर से ही लाखों लोगों का घाटों पर जुटना जारी है। आज लोग गंगा स्नान, दान-पुण्य करके तिल-गुड़, दही-चूड़ा और खिचड़ी का भोग लगा रहे हैं। तो बच्चे पतंगबाजी में मस्त दिख रहे हैं...
#varanasinews #gangasnan #makarsankranti