Kark Sankranti 2021: Kark Sankranti is considered very special from a religious point of view. On this day Sun enters or transits from Gemini to Cancer. Sankranti is the transit of the Sun from one zodiac to another, or in whichever sign it transits, it is known as Sankranti. The effect of this change of Sun God is seen on all the 12 zodiac signs. Sun God will stay in Cancer sign for a whole month i.e. till 16th August. In such a situation, he will continue to influence all the 12 zodiac signs. After this they will transit in their own zodiac sign i.e. Leo. indicates solstice climate change, according to the almanac. This is an astronomical event, and this event occurs when the Sun enters Cancer. Let us tell you that on July 16, Sun God will enter Dakshinayana from Uttarayan. Sun God has special importance in all the zodiac signs. In astrology, Sun God is considered to be the king of all zodiac signs. The holy period of Karka Sankranti is from 05:34 in the morning to 05:09 in the evening on July 16. This total duration is 11 hours 35 minutes.
Karka Sankranti 2021: धार्मिक दृष्टि से कर्क संक्रांति काफी खास मानी जाती है. इस दिन सूर्य मिथुन राशि से कर्क राशि में प्रवेश या गोचर करता है. सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश या गोचर करने को संक्रांति कहते हैं, अथवा यह जिस भी राशि में गोचर करता है, उसी नाम से संक्रांति जानी जाती है. सूर्य देव के इस परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. सूर्य देव कर्क राशि में पूरे एक महीने अर्थात 16 अगस्त तक रहेंगे. ऐसे में वह सभी 12 राशियों को प्रभावित करते रहेंगे. इसके बाद ये अपनी खुद की राशि यानि सिंह राशि में गोचर कर जाएंगे. पंचांग के अनुसार कर्क संक्रांति ऋतु परिवर्तन का भी संकेत है. यह एक खगोलीय घटना है, और यह घटना तब होती है, जब सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करता है. बता दें कि 16 जुलाई को सूर्य देव उत्तरायण से दक्षिणयाण में प्रवेश करेंगे. सूर्य भगवान का सभी राशियों में खास महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को सभी राशियों का राजा माना गया है. कर्क संक्रांति का पुण्य काल 16 जुलाई को प्रात: 05 बजकर 34 मिनट से शाम को 05 बजकर 09 मिनट तक है. यह कुल अवधि 11 घंटे 35 मिनट की है.
#KarkaSankranti2021KabHai