Rohtak News : रोहतक में जींद रेलवे लाइन पर रविवार सुबह करीब सात बजे समरगोपालपुर गांव के नजदीक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते अप लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया। दिल्ली से पंजाब जा रही सरबत दा भला गाड़ी को शकूरबस्ती रोकना पड़ा। जो 10:10 पर पहुंची। बठिंडा एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली से रोहतक की तरफ नहीं आ सकी। वहीं पातालकोट का रुट डायवर्ट कर दिया गया है...
#rohataknews #RohtakJindRailwayLine #trainaccident