Pilibhit। शनिवार दोपहर का शहर में दूधिया मंदिर के पास शराब गोदाम पर कारोबारियों में विवाद हो गया। आबकारी अधिकारी के सामने एक ठेकेदार ने पिस्टल निकाल ली। गोदाम में आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टरों के सामने जमकर मारपीट हुई। ठेकेदार के गुर्गों ने दूसरे शराब कारोबारी की जमकर पिटाई की। पिस्टल निकालने और मारपीट होते देख आबकारी अधिकारी मौके से चले गए। सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंच गए....
#pilibhitcrime #pilibhitpolice #exciseofficer