इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी बसतं विहार में रहने वाले आबकारी अधिकारी सीपी सावले के घर चोर 5 लाख के जेवरात पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए। सावले मंदसोर जिले में आबकारी विभाग में डीओ के पद पर पदस्थ हैं। वही पूरा परिवार दो दिन से भतीजी की शादी में शामिल होने बाहर गया हुआ था। दरसअल घटना को अंजाम देते समय चोरो ने घर के 4 से 5 अलमारियों के ताले तोड़कर छानबीन की, तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सिसटम को भी बदमाश अपने साथ ले गए। वही पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरो की खंगाल में लगी है।