Unemployed Youth Barat In Rohtak|बैंड बाजे के साथ सरकार से रोजगार मांगने निकली बेरोजगारों की बरात

Amar Ujala 2023-01-14

Views 7

#UnemployedYouthBarat #Rohtak #NaveenJaihind
सरकार से रोजगार व अन्य अधिकार मांगने के लिए बेरोजगारों ने पहली बार अनोखी बारात निकाली। बैंड बाजे, घोड़े बग्गी के साथ शहर की सड़कों पर नाचते गाते बराती भाजपा के प्रांतीय कार्यालय की ओर बढ़े। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए।
बेरोजगार यात्रा के लिए बराती मानसरोवर पार्क में इकट्ठा हुए। दोपहर 12:00 बजे तक यहां बड़ी संख्या में युवा पहुंच चुके थे। बैंड बाजे के साथ पहुंची टीम, घोड़ा बग्गी पहले से तैयार नजर आई। इसमें 15 ढ़ोल वाले व दो बैंड टीम शामिल रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS