चुनावी साल शुरु होते ही सीडी कांड की एंट्री हो गई है। मध्यप्रदेश में रोज सीडी बम की धमक सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री या कांग्रेस की तरफ से कहे जाने वाले भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक नया बयान दे दिया है। कमलनाथ ने पीसीसी में कहा कि मुझे पुलिस ने सीडी दिखाई थी, मैने एक—डेढ़ मिनट सीडी देखी फिर देखने से मना कर दिया। कमलनाथ ने एक और अहम बात कही। कमलनाथ ने कहा कि उनके पास हनीट्रैप की पेनड्राइव नहीं है। ये वही पेनड्राइव है जिसका जिक्र कमलनाथ ने कांग्रेस की मीटिंग में किया था।