मध्य प्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का लाया गया 'सीडी जिन्न' थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा 'सीडी मामले' को लेकर एक दूसरे को चैलेंज दे रहे थे। लेकिन, इस इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की भी एंट्री हो गई है। कमलनाथ ने मीडया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैंने भी सीडी देखी है.' पीसीसी चीफ कमल नाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "उनके (गोविंद सिंह) के पास सीडी है, सीडी मैंने भी देखी थी।