राहुल गांधी बोले कि भारत जोड़ो यात्रा राजनीतिक मकसद से नहीं लेकिन देश को जोड़ने के मकसद से है। दोस्तों नफरत के माहौल से बाहर निकल देश में आपसी भाईचारा बढ़ाने से है। देशवासियों को सुरक्षित माहौल देने से हैं उन्होंने कहा बीजेपी आरएसएस फोर्स पूजा की और देश को ले जा रहे हैं, उनका कहना है कि जो उनकी पूजा करेगा उसे ही सम्मान मिलेगा, जबकि कांग्रेस पार्टी ने यही लड़ाई शुरू की है। कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है। भारत जोड़ो यात्रा पूजा और तपस्या के देश की लड़ाई है, यात्रा में स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है भारत जोड़ो यात्रा का हर जगह भव्य स्वागत हो रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि देश के लोग सच्चाई को जान चुके हैं।
#bharatjodoyatra #congress #rahulgandhi #reporter #media #narendramodi #hwnews