Bijnor News : एक तरफ भयंकर सर्दी में सड़कों के किनारे इंसानों के लिए रैन बसेरे बनाए जा रहे हैं। वही बिजनौर में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने अपने घर के बाहर स्ट्रीट डॉग के लिए रेन बसेरा बनवा दिया। मैं केवल यह रेन बसेरा वनबाया बल्कि इन सभी स्ट्रीट डॉग के नामकरण भी कर दिए. किसी का नाम गुलाब जामुन रखा किसी का इमरती तो कोई स्ट्रीट डॉग लड्डू के नाम से ही दौड़ा चला आता है...
#baghpatnews #streetdog #ADMArvindKumarSingh