Uttar Pradesh OBC Reservation: Nikay Chunav में OBC वोटर्स को खुश कर पाएगी बीजेपी ?

Amar Ujala 2023-01-05

Views 43

उत्तर प्रदेश सरकार आख़िर जीत गई। मामला यह है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण रद्द करते हुए राज्य सरकार से कहा था कि वह इस आरक्षण के बिना ही तत्काल शहरी निकायों के चुनाव करवाए। सरकारों या राजनीतिक पार्टियों से बिना आरक्षण अब कहाँ रहा जाता है! वोट बैंक जो है।सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। यह वही भारतीय जनता पार्टी है जो वर्षों से जातिगत आरक्षण को ख़त्म करने के पक्ष में रही है। कहती रही है कि आरक्षण लागू ही रखना है तो इसका आधार जाति नहीं, बल्कि आर्थिक होना चाहिए। सही भी है। लेकिन फ़िलहाल वह ओबीसी आरक्षण पर अड़ गई थी।
#uttarpradesh #upnikaychunav #supremecourt #obcreservation

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS