Modi Cabinet Decision: केंद्र सरकार (Modi Government) ने बुधवार को नेशनल ग्रीन हाईड्रोजन मिशन (National Green Hydrogen Mission) को मंजूरी दे दी. इस मिशन के तहत सरकार का लक्ष्य ग्रीन हाइड्रोजन हब (India Green Hydrogen Hub) बनाने का रखा गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देने के दौरान दी. उन्होंने बताया कि केंद्र ने 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन बनाने का लक्ष्य रखा है. नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 19,744 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.
#greenhydrogenmission #modicabinet #shorts
green hydrogen mission, modi cabinet green hydrogen mission, modi cabinet greeen missio formed, modi government formed nationalgreen hydrogen mission, modi cabinet approve green hydrogen mission, modi cabinet green hydrogen mission update, pm modi green hydrogen mission, india green hydrogen mission, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi news