Modi cabinet के ये 13 बड़े फैसले, Swachh Bharat Mission का दूसरा चरण होगा लॉन्च | वनइंडिया हिंदी

Views 4.2K

Union Cabinet Clears Bill to Regulate Assisted Reproductive Technology Facilities. The Cabinet clearance comes on the back of recommendations of the select committee of Parliament on the Surrogacy (Regulation) Bill, 2019. The Cabinet has approved to launch the second phase of Swachh Bharat Mission which will cover the all rural areas as well.

मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में स्वच्छता अभियान और देश के विकास को लेकर 13 अहम फैसले लिए गए हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में महिलाओं के सशक्तिकरण पर सरकार का खास फोकस है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत का भी ऐलान किया है। जिसमें खुले में शौच से मुक्ति अहम प्राथमिकता होगी। देहातों में भी प्लास्टिक, गीला कचरा का निष्पादन सही तरीके से हो, इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय विशेष अभियान चलाएगा। अब सभी देहातों में भी ये लागू होगा।

#Modicabinet #SwachhBharatMission

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS