अगर आपका पैसा SBI, ICICI या फिर HDFC बैंक में है तो आपका पैसा एकदम सुरक्षित है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI ने देश के ऐसे बैंक्स की लिस्ट तैयार की है, जो कभी फेल नहीं हो सकते. 2 जनवरी को RBI की तरफ से D-SIB यानि Domestic systemically important banks 2022 की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में SBI, ICICI and HDFC को शामिल किया गया है. बता दें कि इस लिस्ट में उन बैंकों को शामिल किया जाता है, जो देश की जीडीपी के लिए काफी जरूरी होते हैं और जिनके डूबने का खतरा नहीं उठाया जा सकता. ये ऐसे बैंक्स होते हैं, जो फेल नहीं हो सकते यानि too big to fail की कैटेगरी में आते हैं. इस लिस्ट में एक सरकारी बैंक तो दो प्राइवेट सेक्टर के बैंक्स को शामिल किया गया है.
#rbi #sbi #icici