भारत 15 अगस्त को अपना 77वां Independence Day मनाने जा रहा हैं. इन सालों में भारत में काफी कुछ बदला लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो भारत की पहचान हैं. उन्हीं में से एक है भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना बैंक State Bank Of India.स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इतिहास 200 साल से भी ज्यादा पुराना है. चलिए आज जानते हैं कि oldest bank of India SBI की शुरुआत कैसे हुई.
#sbi #independenceday #statebankofindia
~PR.147~ED.148~HT.96~