अमीनगर सराय। मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर कार से टक्कर होने के बाद गन्ने से लदा ट्रक कार को करीब 15 मीटर तक घसीटकर ले गया। जिससे नेशनल हाईवे पर चीख पुकार मच गई। लोगों के शोर मचाने के बाद चालक ने ट्रक रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया...
#roadaccdient #baghpataccident #truckaccident