घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव डूड़ा निवासी जगरूप सिंह (२५) कार से एक धार्मिक स्थल जा रहे थे। धार्मिक स्थल से करीब दो सौ मीटर दूरी पर अनियंत्रित हुई कार हरदोई ब्रांच नहर में गिर गई। नहर में पानी को बहाव तेज होने पर कार बहती हुई नहर के काफी अंदर पहुंच गई। कार सवार ने बमुश्किल कार की छत पर चढ़कर शोर मचाया। नहर में कूदे युवक ने जगरूप सिंह को बाहर निकाला। बाद में क्रेन से कार को निकाला गया।