केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर वहीं हैं जिन्होंने २ साल पहले बेटे को नशे की वजह से जान गंवाते देखा...उसके बाद देश को नशामुक्त करने का संकल्प ले लिया...अब वो यूपी में उत्तर प्रदेश में नशा मुक्ति की मशाल लेकर चल पड़े हैं...कौशल किशोर ने साल 2022 के आखिरी दिन शनिवार को नशा मुक्ति दीप यात्रा भी निकाली...परिवर्तन चौक से हजरतगंज जीपीओ तक मार्च के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। लोग कौशल किशोर की इस भावना और संकल्प शक्ति की जमकर तारीफ करने लगे। कौशल किशोर ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की कि नशा करने वाले लड़कों से अपनी बेटियों की शादी न करें।
#uttarpradesh #upnews #unionministerkaushalkishor #amarujalanews