BJP MP Kaushal Kishor की Daughter In Law Ankita की सुसाइड की कोशिश का VIDEO VIRAL | Boldsky

Boldsky 2021-03-15

Views 25

Mohanlalgunj BJP MP Kaushal Kishore High Voltage Family drama is capturing media attention. Kaushal Kishor Daughter In Law Ankita tries to end her life in front of her in laws house and attempting the process video goes viral.

मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कौशल किशोर के परिवार का हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. अब सांसद की बहू ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काट ली है. आत्महत्या के प्रयास से पहले सांसद की बहू का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उसने कहा था कि मैं जान देने जा रही हूं. बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने उनके घर के बाहर हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. उसको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इससे पहले अंकिता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसने सुसाइड की बात कही थी और अपने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. देखें बीजेपी एमपी कौशल किशोर की बहु अंकिता का खुदकुशी की कोशिश वीडियो वायरल ।

#BJPMPDaughterInLawVideoViral

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS