पर्सनल हेल्थ संबंधी कई बीमारियां ऐसी होती हैं, जो महिलाओं को बहुत जल्दी-जल्दी घेर लेती हैं. इन्हीं में से एक है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई. महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन बहुत छोटे-छोटे कारणों से हो सकता है. जैसे, किसी पब्लिक टॉयलेट को कोई ऐसा व्यक्ति यूज करे, जिसे पहले से यूरिन इंफेक्शन हो तो उस टॉयलेट सीट को यूज करने पर महिलाओं को पुरुषों की तुलना में बहुत जल्दी इंफेक्शन लग जाता है. चलिए बताते हैं क्या है इसका कारण और इलाज।
There are many diseases related to personal health, which surround women very often. One of these is urinary tract infection ie UTI. Urine infection can happen to women for very small reasons. For example, if a public toilet is used by a person who already has Urine infection, then on using that toilet seat, women get infected very quickly as compared to men. Let's tell what is its cause and treatment.
#UrineInfectionUpay #UTI