Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान में नया सीएम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट के बीच लड़ाई ने सितंबर महीनों में काफी सुर्खियां बटोरी थी .....इस दौरान ऐसा लग रहा था कि दोनों की लड़ाई में बीजेपी की एक बार फिर से सरकार बन जाएगी ...हलांकि ऐसा नहीं हुआ ...कफी खीचतान के बाद प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत की सरकार कायम रही ....तब सचिन पायलट ने पार्टी आलाकामन से कहा था कि कार्रवाई होनी चाहिए ...पार्टी को नया अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मिल गए हैं और इस साल के सभी चुनावों के बाद पार्टी आलाकामन ने राजस्थान में बगावती नेताओं पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है ...और इस बार पार्टी का एक्शन गहलोत गुट अब भारी पड़ता दिख रहा है।
#ashokgehlot #sachinpilot #rahulgandhi