देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी के बाद की पार्टी के लिए ग्रे कलर की सीक्विन साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमम रखा और डायमंड चोकर व इयररिंग्स से अपने लुक को एक्सेसरीज किया. देवोलीना ने मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर से अपने लुक को पूरा किया. देवोलीना वाकई बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके पति शाहनवाज कोट-पैंट में हैंडसम लग रहे थे.
Devoleena Bhattacharjee wore a gray colored sequin saree for the post-wedding party, which she paired with a sleeveless blouse. The actress kept her look minimal and accessorised her look with a diamond choker and earrings. Devoleena completed her look with mangalsutra and vermilion in maang. Devoleena looked really beautiful. At the same time, her husband Shahnawaz was looking handsome in coat-pants.
#DevoleenaBhattacharjee